उत्तरप्रदेश : नशे में धुत युवक ने 70 साल की वृद्धा से किया दुष्कर्म, पुलिस पकड़ने गई तब बक्से में छिपकर बैठा था आरोपी

By: Ankur Mon, 30 Aug 2021 9:25:44

उत्तरप्रदेश : नशे में धुत युवक ने 70 साल की वृद्धा से किया दुष्कर्म, पुलिस पकड़ने गई तब बक्से में छिपकर बैठा था आरोपी

उत्तरप्रदेश के फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के गांव में शर्मनाक मामला सामने आया हैं जहां नशे में धुत युवक ने 70 साल की वृद्धा से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। युवक वृद्ध के नाक, कान के जेवर भी नोच ले गया। सुबह ग्रामीणों ने इसकी सूचना थरियांव पुलिस को दी। पुलिस ने महिला को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा है। आरोपी को पकड़ने गई पुलिस को छत का दरवाजा तोड़ना पड़ा। छत के रास्ते पुलिस आरोपी के घर में दाखिल हुई। जहां आरोपी एक बक्से के अंदर छिपा था। पुलिस ने आरोपी को बक्से से निकाला और थरियांव थाने ले गई।

वृद्धा 20 दिन पहले थरियांव के एक गांव स्थित मायके आई थी। भाइयों से अनबन के कारण वह गांव के प्राथमिक पाठशाला में रात को रुकती थी। पति की चार साल पहले मौत हो चुकी है। सोमवार रात वृद्धा स्कूल के चबूतरे पर लेटी थी। तभी 30 वर्षीय लक्ष्मी प्रसाद नशे में स्कूल परिसर में पहुंचा। वृद्धा के बगल में लेट गया। वृद्धा ने विरोध किया तो उसके नाक व कान से पहले जेवर नोचे और फिर दुष्कर्म किया। रात में ही वृद्धा ने एक घर का दरवाजा खटखटाया और आपबीती बताई। सुबह वृद्धा के भाई ने पुलिस को सूचना दी। सीओ अनिल कुमार, थाना प्रभारी नंदलाल सिंह मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण किया। वृद्धा के कपड़े पुलिस को मिले, जिसमें खून के धब्बे लगे थे। पुलिस ने जिला अस्पताल में मेडिकल कराया। सीओ अनिल कुमार ने बताया आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है।

अरोपी नशे का लती है। नशे में होने के बाद पत्नी व तीन छोटे बच्चों को पीटता था। आए दिन पत्नी मारपीट से बचने के लिए बच्चों को लेकर पास के गांव में रहने वाली बहन के यहां चली जाती थी। गांव वालों का कहना है कि आए दिन शराब पीकर पूरे मोहल्ले वालों को गाली देता था।

ये भी पढ़े :

# कोरोना फिर बढ़ा रहा उत्तराखंड की चिंता, मिले 38 नए संक्रमित जबकि 16 ही हुए रिकवर

# लुधियाना में सामने आई दिल दहला देने वाली घटना, नाबालिग को अगवा कर 25 दिन तक किया दुष्कर्म

# राजस्थान : पंचायत समिति चुनाव के दूसरे चरण में 65 फीसदी मतदाताओं ने डाला वोट

# छत्तीसगढ़ : हरिद्वार का बाबा बनकर महिला को बच्चों की मौत का डर दिखा की लूट, गहने लेकर हुए फरार

# शाकिब अल हसन की टीम में 3 भारतीय, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम घोषित

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com